Bihar Deled Admission Notification 2024: Online Apply, Eligibility Criteria | Bihar Deled Entrance Exam 2024

नमस्ते दोस्तों, आज आर्टिकल में Bihar deled admission के बारे में पूरी जानकारी आपको बताने वाले है Bihar School Examination Board (BSEB) की तरफ से एक अच्छी खबर आई है, यह अच्छी खबर बिहार डीएलएड 2024 में एडमिशन कराने वाले छात्र छात्राओं के लिए है | क्योंकि 14 जनवरी 2024 से Bihar deled 2024 me admission के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे | और Bihar deled admission 2024 me online apply इस पोस्ट के माध्यम से कर सकते है इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा | Bihar deled admission 2024-26

हम आपको बता दे कि Bihar Deled me Admission करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 रखी गई है, लेकिन इसमें आवेदन करने जैसे ही होगा हमारे द्वारा आपको अपडेट मिल जाएगा।

यदि कोई उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों (SC/ST के लिए 45%) के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है और 1 जनवरी 2024 को 17 से 40 वर्ष के बीच की उम्र वाले युवा इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार डीएलएड आपके शिक्षक बनने के सपने को पूरा कर सकता है। यदि आपको भी शिक्षक बनने की चाह है, तो आप इसके प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद आपको DELED Entrance Exam देने होंगे।

Bihar DELED Admission 2024: Overview

Name of Board Bihar School Examination Board (BSEB)
Examination Name Bihar D.EL.ED Entrance Exam
Article Name Bihar DELED Admission 2024
Apply Start Date 10 January 2024
Apply Last Date 25 January 2024
Exam Date 06-12 March 2024
Age 17 से 40 वर्ष
Mode Online
Official Website biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar DELED Admission 2024

आज के इस आर्टिकल मे हम आप को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Bihar DELED Admission 2024 के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार पूर्वक आपके साथ साझा करने वाले है। आप सभी को बता दे की DELED Entrance Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है और आवेदन 10 जनवरी से 25 जनवरी 2024 तक इसके ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन लिए जाएंगे।

अगर आप भी Bihar DELED Admission 2024 और DELED Entrance Exam 2024 Apply Online के बारे मे पूरी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है, तो आप हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक बने रहे और इसमे दी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे।

Important Dates of DELED Admission 2024

Events Dates
D.El.Ed Official Notification Release Date December 2023
Application Start Date 10 January 2024
Application Last Date 25 January 2024
Bihar DELED 2024 Admit Card Announced Soon
Bihar DELED Entrance Exam 2024 Date 6 – 12 March 2024
Bihar DELED Answer Key 2024 20 to 25 March 2024
Bihar DELED Result Date 2024 July 2024
BSEB DELED Counseling Date 2024 August 2024

Application Fees

Category Application Fees
General/ Unreserved / BC/ OBC   Rs. 960/-
SC/ ST/ Divyang Rs. 760/-
Payment Mode Online

Bihar DELED Admission 2024 के लिए उम्र सीमा

  • न्यूनतम आयु: 17 Years
  • अधिकतम आयु: 40 Years
  • 01 जनवरी 2024 को आपकी उम्र 17 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में किसी तरह की छूट नहीं दी जाती है।

Bihar DELED Admission 2024:- Educational Qualification

  • 12वीं या समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% अंकों (SC/ST वर्ग के लिए 45%) के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • ओपन स्कूल से उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Bihar DELED Admission 2024:- Important Documents

अगर आप भी Bihar DELED Online Admission Apply करना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। जिसकी लिस्ट नीचे दिया गया है। Documents को पूरा करके आप Bihar DELED Admission के लिए आवेदन कर सकते है।

  • Candidate’s Aadhar Card
  • Passport Size Photograph
  • Bank Account PassBook
  • 10th Class Marksheet
  • 10th Certificate
  • 12th Class Marksheet
  • 12th Certificate
  • Residential Certificate
  • Caste Certificate (If Required)
  • Income Certificate
  • Active Mobile Number
  • Email Id

Bihar DELED Entrance Exam Pattern 2024

जो कोई भी उम्मीदवार Bihar DELED Admission 2024 के लिए आवेदन करेंगे, उन सभी को  DELED Entrance Exam देने होंगे। जिसके लिए Bihar DELED Exam Pattern 2024 कुछ इस प्रकार होंगे-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
  • 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे
  • जिनके कुल 120 अंक होंगे।
  • परीक्षा अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
  • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित मार्क्स
General Hindi/ Urdu
(सामान्य हिंदी व ऊर्दू)
25 25
Mathematics
(गणित)
25 25
Science
(विज्ञान)
20 20
Social Studies
(सामाजिक अध्ययन)
20 20
General English
(सामान्य अंग्रेजी)
20 20
Logical & Analytical Reasoning
(तार्किक एंव विश्लेषणात्मक क्षमता)
10 10
Total 120 120

Bihar DELED Syllabus 2024

Bihar DELED Syllabus 2024
Bihar Deled Admission

Bihar DELED Admission के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार इस परीक्षा के तैयारी की दिशा तय करने के लिए Bihar DELED Entrance Exam 2024 पैटर्न के साथ साथ हम Entrance Exam के सिलबस को भी आपके साथ साझा करेंगे। जिससे आप अपने प्रवेश परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते है। आप सभी को बता दे की Bihar DELED Syllabus आप सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह आर्टिकल आपको इस Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को एक सही रास्ते पर ले जा सके।

  • General Hindi/ Urdu (सामान्य हिंदी व ऊर्दू)
  • Mathematics (गणित)
  • Science (विज्ञान)
  • Social Studies (सामाजिक अध्ययन)
  • General English (सामान्य अंग्रेजी)
  • Logical & Analytical Reasoning (तार्किक एंव विश्लेषणात्मक क्षमता)

Bihar DELED Admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • यदि आप Bihar DELED Admission 2024 Apply Online करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते है आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे दिया गया है।
  • Bihar DELED Admission 2024 Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा। जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।
  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आपको D.El.Ed. Registration/Application/Examination के सेक्शन मे आना है।
  • Bihar Deled Admit Card 2024
  • वहाँ पर आपको Click here.. to View/Apply Registration 2024-2026 के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Registration पेज ओपन होगा जिसमे आपको मांगे गए सभी जानकारी को भर कर Registration कर लेना है।
  • उसके बाद आपको Login के पेज पर आना है और User Id और Password के मदद से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Bihar DELED Admission Form आएगा जिसे आप सही सही भर लेंगे।
  • फ़ॉर्म को भरने के बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपने श्रेणी के अनुसार Application Fees का भुगतान कर देना है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन को सफल कर लेना है।
  • अंत मे आप आवेदन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें।

Conclusion

आज हम आपको इस आर्टिकल मे Bihar DELED Admission और इसके  Exam Date, Exam Pattern & Syllabus के बारे मे पूरी जानकारी को आपके साथ साझा किया है। जिससे आप Bihar DELED Admission के Entrance Exam के तैयारी को सही ढंग से कर पाये। अगर आप इस Bihar DELED में Admission के लिए Apply करना चाहते है, तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने घर बैठे बड़े ही आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आपको आज के यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें और आपके पास इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है, हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

You can read more about notification here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top