फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है? फैशन डिजाइनिंग कैसे बने: Fashion Designer Course Details in Hindi

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल में फैशन डिज़ाइन कपड़ों और एक्सेसरीज् पर डिज़ाइन करने की एक कला है। जो इस समय में बहुत फेमस है। फैशन डिजाइनिंग में करियर की अपार संभावनाएं है। क्योंकि, दुनियां तेजी से फैशन को एक्सेप्ट कर रही है। इसलिए, विद्यार्थी बड़ी संख्या में Fashion Designer Course कर इस फिल्ड में जॉब प्राप्त करना है। क्योंकि, इस फील्ड में जॉब, पैसा के साथ नाम और रुतबा भी है।

क्योकि दुनिया में ऐसा कोई नही है, जिसे यह मालूम न हो कि Fashion Designer Course क्यों महत्वपूर्ण है। यह फील्ड पिछले कुछ सालो से इतना ज्यादा ट्रेंड में है, कि अब दुनिया इसकी आदि हो चुकी है। इस कोर्स का लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

वैसे डिजाइनिंग के फिल्ड बहुत बड़ी है, पर आज आपको Fashion Designer Course से रूबरू करवाएंगे और इसके विशेषता की चर्चा विस्तार से करेंगे।

Fashion Designer Course: फैशन डिजाइनिंग क्या है ? 

Fashion Designer Course को जाने से पहले हमको ये पता होना चाहिए की फैशन डिजाइनिंग होता क्या है? फैशन डिजाइनिंग एक बहुत ही प्रोफेशनल और छात्रों के द्वारा पसंद किए जाने वाला कोर्स है। इस कोर्स में आपको किसी भी चीज़ को अच्छे ढंग से डिज़ाइन करना सिखाया जाता है। वो किसी भी छेत्र में हो सकता है, जैसे की फैशन डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, मेकअप डिजाइनिंग, और भी  जितने सारे डिजाइनिंग आते है। उन सरे चीज़ो को इस कोर्स में विस्तार से पढ़ाया जाता है, और इस कोर्स को करने के बाद आपको कही भी बिकुल आसानी से अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल जाती है।

Fashion Designer Course: फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे?

Fashion Designer Course के इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट को यह तय करना होगा की इस कोर्स को कहा से करना चाहते हो। जब यह तय हो जाए तो आपको सबसे पहले उस संस्था में जाकर इसके बारे में विस्तार से बात करना चाहिए। जिससे आपको इसके बारे विस्तार से पता चल जाए और इसके अलावा भी  जितनी संस्था आपके छेत्र में हो उन सारे संस्थाओं में जाकर इसके बारे में विस्तार से पता लगाना लेना चाहिए ताकि आगे चल कर आपको किसी भी प्रकार का पछतावा नहीं हो।

Fashion Designer Course
Fashion Designer Course

Fashion Designer Course: फैशन डिजाइनिंग कोर्स  कितने प्रकार के होते है?

Fashion Designer Course के बहुत से प्रकार के होते है, लेकिन हर एक कोर्स की मार्किट में उतनी मांग नहीं होती लेकिन कुछ ऐसे कोर्स  है जिनकी मार्किट में बहुत मांग भी है और वो लोगो के द्वारा बहुत पसंद भी किया जाता है।

वो कोर्स कुछ इस प्रकार है…..

  • बी डिज़ाइन इन फैशन
  • बीएससी इन फैशन इन डिज़ाइन
  • बीए फैशन डिज़ाइन
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग एंड मॅनॅग्मेंट
  • एमएससी इन फैशन डिजाइनिंग
  • पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन फैशन डिजाइनिंग

ऊपर दिए गए कोर्स  फैशन डिजाइनिंग के जितने भी कोर्स है, वो सारे बहुत मशहूर कोर्स है। जिसकी  मार्केट में बहुत मांग है, इसे करने  के बाद आपको को जॉब की कमी नहीं होने वाली आपको कही  भी अच्छे सैलरी वाली जॉब मिल जाएगी।

Fashion Designer Course: फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता? 

Fashion Designer Course को करने के लिए कुछ खास योग्यता की जरुरत नहीं है। बस इसे करने के लिए आपके अंदर लगन होनी चाहिए, लेकिन फिर भी इस कोर्स के लिए कुछ बेसिक योग्यता की जरुरत होती है।

जैसे की……

  • इसे करने के लिए लिए कम से कम आपकी बेसिक स्कूली शिक्षा पूरी होनी चाहिए।
  • किसी भी विषय से 10th पास होना बहुत जरूरी है वो भी कम से कम 50% अंकों के साथ।
  • 12th भी 50% अंको के साथ पास  होना चाहिए वो चाहे किसी भी विषय से हो।
  • दोस्तों 10th + 12th किसी भी बोर्ड से आप पास हो कोई मायने नहीं रखता।

अगर आप के पास ये सारी योग्यता है, तो आप बिकुल आसानी से किसी भी संस्था से अपना Fashion Designer Course पूरा कर के एक प्रोफेशनल और और एक हाई पेइंग जॉब आप आसानी से पा सकते है।

Fashion Designing Course करते समय आपको किन किन बातो का ध्यान देना चाहिए

  • सबसे पहले तो यह पता लगाना चाहिए की यह कोर्स होता कहा है।
  • संस्था पता चलने के बाद आपको उस संस्था के बारे में अच्छे से जांच करनी चाहिए।
  • फिर हर एक संस्था में बारी-बारी जाकर इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेनी चाहिए।
  • और आपको ये भी देखना है की किस संस्था में कितना फीस लग रहा और कैसी पढ़ाई हो रही है।
  • अच्छे से हर एक चीज़ के बारे में पता लगाने के बाद आपको कोई निष्कर्ष पर आना चाहिए।
  • और किसी भी संस्था में नाम लिखवाने से पहले आपको उस फील्ड में एक्सपर्ट्स की सलाह भी ले लेनी चाहिए।

Fashion Designing Course Fees 

Fashion Designer Course की एडमिशन प्रक्रिया, Requirement और फ़ीस, सभी अलग-अलग होते है, अगर आप इसी कोर्स को किसी सामान्य इंस्टिट्यूट से करते है। तो उनका सामान्य फ़ीस 20,000 से 50,000 तक होता है.

लेकिन आप Delhi, Mumbai, Bengaluru आदि शहरों से करना चाहते है, तो ऐसे इंस्टीट्यूट की सामान्य फ़ीस 1,00,000 से 4.5 लाख तक होता है। इसलिए अपना चुनाव पूरी तरह रिसर्च कर के करे।

Parameters Fees
Fashion Designing Fees Online INR 455 to 15,000
Fashion Designing Fees (Certifications) INR 5,000 to 5,00,000
Fashion Designing Fees (Bachelors) INR 10,000 to 5,45,400 प्रति वर्ष
Fashion Designing Fees (Masters) INR 10,000 to 5,18,000 प्रति वर्ष
Diploma in Fashion Designing Fees INR 6,600 to 3,00,000

Fashion Designing  के लिए  कुछ Top Colleges के नाम

हम आप को पहले ही बता दे रहे है, primenewssource.com किसी भी कॉलेज का प्रमोशन नहीं कर रही आप खुद जाकर इस कॉलेज के बारे में पता कर सकते है।

College/Institute City Fees
National Institute of Fashion Technology Delhi NCR ₹5,86,000
Amity School of fashion Technology Noida ₹1,30,000
National Institute of Fashion Technology Hyderabad ₹5,90,000
Pearl Academy Jaipur ₹3,95,270
National Institute of Fashion Technology Chennai ₹3,26,300
National Institute of Fashion Technology Bangalore ₹1,05,000
Symbiosis Institute of Designing Patna ₹3,26,300
National Institute of Fashion Technology Mumbai ₹3,26,300

फैशन डिजाइनिंग के सिलेबस 

Fashion Designer Course मुझे उम्मीद है, की आपके मन में ये उत्सुकता हमेशा रहती होगी की आखिरकार हमें फैशन कोर्स में पढ़ाया क्या जाता है। तो इसी लिए मैं आज आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स के दो प्रकार के होते है एक 1 साल का होता है, और एक 3 साल का होता है। हम आपको दोना का सिलेबस अलग अलग पूरा सेलेबस  बताने वाला हु और बाकि सेलेबस तो आपको एडमिशन मिलने पर खुद ही पता चल जाएगा।

फैशन डिजाईन में 1 वर्ष का सिलेबस  फैशन डिजाईन में 3 वर्ष का सिलेबस
Fashion Accessory Introduction Of Fashion Design
Fashion Illustration Foundation Arts
Fashion Marketing Introduction of Textile
Fashion management Introduction of Pattern Making
Computer Design Pattern making
Fashion Ornamentation Basic of Computer and Application
Textile Science The fashion system
Computer Web designing History of Art and Costume History
Product Specification Product development
Drawing and Technical Specification Design of clothes
Fashion Trends Anticipating Trends
Collection Planning Fabrics and Raw Materials
Digital Designing Fashion Design
Prototype Creation Collection Collage
Pattern Production and Development Marketing and Research
CAD
Fabric Cutting and Marketing Method
Fabric Analysis
PG Diploma in Fashion designing
Fashion designing Process
Presentation and Techniques
Contextual Design
Fashion Function, etc.

अगर आप आप इतने सारे सब्जेक्ट को देख कर थोड़ा कन्फूसे हो रहे है, तो आपको कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है, क्यू की वहा पर आपको ट्रेड के हिसाब से सब्जेक्ट्स मिलेंगे, जरुरी नहीं है की आपको ये सरे सब्जेक्ट्स ही पढ़ने पड़े।

Fashion Designer Course: फैशन स्टाइलिंग सर्टिफिकेट

  • Fashion Image Analysis
  • Styling to Suit Various Fashion Genres
  • Styling Body types
  • Trends
  • Market
  • Street Style
  • styling Kit
  • Team Work
  • Project Management
  • Fashion Hair and Makeup, etc.

Fashion Designing के बाद जॉब प्रोफाइल 

आपके मन में हमेशा ये सवाल रहता है, की इस कोर्स को करने के बाद हमें किस प्रकार की जॉब मिल सकती ,दोस्तों इसलिए मैं आज सारे प्रकार  के जॉब्स की लिस्ट निचे दिया हु। आप चेक कर सकते है…..

  • Fashion Designer
  • Fashion Marketer
  • Fashion Concept Manager
  • Quality Controller
  • Fashion Coordinator
  • Fashion Show Organizers
  • Technical Designer
  • Fashion Consultant
  • Fashion Journalist
  • Fashion Modelling
  • Fashion Photography
  • Fashion Textile Designer
  • Fashion Fabric Designer
  • Fashion Stylist
  • etc.

Fashion Designer Course: फैशन डिज़ाइनर की सैलरी

कोर्स पूरा करने के बाद बहुत सारे स्टूडेंट Internship के जाते है, ताकि वो अपने Skills को और बेहतर बना सके। और बहुत विद्यार्थी जॉब के लिए जाते है, क्योकि Designer की Salary उनकी Ability और Skills निर्भर होता है.

वैसे एक डिज़ाइनर की बात की जाए तो Fresher Level के पर उनकी अनुमानित सैलरी लगभग 12,000 से 20,000 के बिच होता है, और वही एक अनुभवी डिज़ाइनर की सैलरी 30,000 से ज्यादा होता है.

Job Profile Average Salary
Fashion Designer INR 3,81,032
Fashion Marketer INR 3,00,000 – 5,00,000
Fashion Consultant/Personal Stylist INR 2,56,021
Fashion Coordinator INR 17,60,985
Technical Designer INR 5,00,000
Fashion Concept Manager INR 4,00,000 – 8,00,000
Fashion Show Organizer INR 3,00,000 – 4,00,000

फैशन डिजाइन कोर्स को करने के फायदे

बहुत सारे लोगो फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के पहले यह सोचते रहते है, की फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के बाद हमें क्या फायदा होगा। मैं बताना चाहूंगा, कि वैसे तो फैशन डिजाइनिंग के बहुत सारे फायदे लेकिन उनमें से कुछ इम्पोर्टेन्ट फायदे के बारे आपको मैं बताना चाहूंगा।

  • फैशन डिज़ाइनर की आजकल बिदेशो में बहुत मांग है।
  • फैशन डिज़ाइनर को नौकरी बहुत आसानी से मिल जाता है।
  • फैशन डिज़ाइनर को 1 लाख से ज्यादा तनख्वाह वाली नौकरी मिलती है।
  • फैशन डिज़ाइनर अपने काम से समाज में बहुत बदलाव ला सकते है।
  • फैशन डिज़ाइनर का कोर्स एक बहुत ही प्रोफेशनल कोर्स है।
  • फैशन डिज़ाइनर्स को विदेशो में जॉब मिलता है।
  • फैशन डिज़ाइनर्स की बिदेशो में बहुत मांग है।
  • फैशन डिजाइनिंग के बाद आप डॉलर में कमा सकते है।

Conclusion 

मुझे उम्मीद है, की आपको मेरा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सरे सवालो के जवाब भी मिल गया होगा। अगर फिर भी आपके मन में फैशन डिजाइनिंग से संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे वो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। मुझे  आपकी मदद करके काफी खुशी होगी। अगर आप किसी और ट्रोपिक के बारे में जानना चाहते है, तो आप वो भी मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। मैं आपको जल्द से जल्द उसके बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूँगा।

Read more

JEE Mains Admit Card Click
10 Top Unicorn Startups of India Click
Highest Ever Debt on India Click

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top