महिला एकल में यह बड़ा उलटफेर है क्योंकि इगा स्वियाटेक जेलेना ओस्टापेंको से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। दुनिया का नंबर 1 खिलाड़ी यूएस ओपन से बहार होने के कारण अब टूर्नामेंट अन्य सभी प्रतिस्पर्धियों के लिए खुल गया है और अब कोई भी इस टूर्नामेंट को जित सकता है क्योकि सभी कम्पीटिशर्स के बीच सबसे बड़ी दिवार कोई थी तो वो थी इगा स्वियाटेक
Jelena Ostapenko does something she hasn't done in six years. pic.twitter.com/pf9XwNKlaJ
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2023
मैच एनालिसिस
मैच के सरु होते ही इगा स्वियाटेक ने अपने प्रतिस्पर्धि जेलेना ओस्तापेंको पर काफी बढ़ाव बनाया और पहला सेट काफी आसानी से 6 – 3 से जित लिया पर जेलेना कहा हार मने वालो में से थी बेहतरीन कमबैक किया और दूसरा सेट 3 – 6 से अपने नाम किया। वही आखरी desider सेट में इगा ऑफ कलर दिखी और डबल ब्रेक के साथ जेलेना ओस्तापेंको ने 1 – 6 से जित लिया।
इस हाई प्रेशर मैच में इगा स्वीयान्तिक ने 3 ऐसेस लगाए वही जेलेना ने 7 ऐसेस हिट किये। डबल फॉल्ट्स की बात करे तो दोने ने 3 – 3 किये। वही first serve in में इगा 62 % रही तो जेलेना 67 %। win on 1st serve में इगा स्वियंटेक 56 % रही तो वही जेलेना 72 % थी। win on second serve में इगा 42 % थी तो वही जेलेना 30 % थी। break points won इगा ने 4 / 7 रहे तो जेलेना के 7 / 10 थे । कोई भी सेट tie break तक नहीं पंहुचा। receiving points won में इगा ने 30 पॉइंट जीते तो वही जेलेना ने 39 पॉइंट्स जीते।
ATP रैंकिंग्स
यह सप्ताह के लिए इगा स्वियंटेक no 1 बनि रहेगी लेकिन इस हार के बाद अगले सप्ताह से आर्या सबैलेन्का no 1 पोजीशन पर काबिज़ हो जाएगी। वही जेलेना ओस्तापेंको की रैंकिंग्स में भी इस जित से काफी सुधर होगा लेकिन कितने पायदान ऊपर आएगी ये तो वख्त ही बताएगा। इसके साथ ही अब जेलेना का next मैच USA मूल की कोको गॉफ के साथ होगा।
रिकार्ड्स बुक
- 2017 फ्रेंच ओपन में अपना एकमात्र मेजर खिताब जीतने वाली ओस्टापेंको का अगला मुकाबला अमेरिकी छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ से होगा।
- महिलाओं की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के रूप में स्वियाटेक का 75 सप्ताह का सफर हार के साथ समाप्त हो गया है, साथ ही बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन के बाद उनकी जगह लेने की गारंटी दी है।
- स्वियाटेक ने ओस्टापेंको के खिलाफ अपनी पिछली तीनों मुकाबलों में हार का सामना किया था, लेकिन यह जोड़ी फरवरी 2021 के बाद से नहीं खेली थी – जिसके बाद पोल ने 37 मैचों की परिवर्तनकारी जीत की शुरुआत की।
जेलेना ओस्तापेंको की जुबानी after Winning
जीत के करीब पहुंचने पर उन्होंने कहा, “मैं बस यही सोच रही थी कि मुझे आखिरी बिंदु तक खेलना है। “जब मैं 5-0 से आगे था तो वह अधिक चूक रही थी लेकिन मुझे लगा कि मैं बेहतर खेल रहा था और उसे कोई मौका नहीं दे रहा था।”
Pingback: US Open Zverev Vs Sinner Live Commentary - Prime News Source