इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है वही सभी क्रिकेट बोर्ड्स ने अपनी अपनी teams का एलान कर दिया है तो आज हम आपको सभी teams की फुल squad उसके साथ ही डिटेल्स में analysis भी करेंगे।
India
भारत ने अपनी 15 सदस्य की टीम जाहिर की है जो इस मुताबिक है।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.
2023 वर्ल्ड कप की team India with analysis
वैसे तो इस बार चयन करता ने काफी अछि टीम का चयन किया है जिसमे रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ 8 अक्टूबर को होगा।
इसके बाद इंडिया की टीम दूसरे मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ेगी 11 अक्टूबर को। उसके बार अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलेगी जो की एक हाई प्रोफाइल मैच होगा, ये मैच दुनिया की सबसे बेहतरीन स्टैटियम में से एक नरेंद्र मोदी स्टैटियम अहमदाबाद में खेला जायेगा।
इसके बाद भारत की मुकाबले 19 , 22 और 29 को होंगे जिसमे बांग्लादेश, newzealand और इंग्लैंड की खिलाफ होंगे। इस बार अगर भारतीय टीम की बात करे तो सभी खिलाडी काफी अचे फॉर्म में है और भारत को इस बार वर्ल्ड कप जितने की लिए प्रबल दावेदार भी मन जा रहा है।